Ranchi: रातू रोड स्थित दूरदर्शन विभाग में अधिकारियों ने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि ओटीटी वेब्स की शुरुआत भारतीय दर्शकों के डिजिटल मनोरंजन के उद्देश्य को पूरा करने के लिये किया गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों तक डिजिटल पहुंच को बढ़ाना है.
अधिकारियों ने कहा कि भारत की बहुभाषी शक्ति अब ऑनलाइन मंच पर दमक रही है. हिन्दी सहित 22 भाषाओं में उपलब्ध यह प्लेटफॉर्म दक्षिण से उत्तर, पूरब से पश्चिम हर दर्शक के लिए सहज और सुलभ किए जा रहे हैं. अब भाषा कोई बाधा नहीं है.
कहा कि मनोरंजन और ज्ञान सबको समान रूप से मिलेगा. प्रसार भारती में ई‑कॉमर्स + साइबर जागरूकता भी मनोरंजन का सम्पूर्ण साधन उपलब्ध कराएगा. डिजिटल प्रोडक्ट्स तुरन्त आप डिवाइस में सुन औऱ देख सकते हैं. दूरदराज़ इलाक़ों में भी फाइलें फटाफट डाउनलोड कर सकेंगे.
कहा कि रेडियो, टीवी, प्रिंट, फिल्म टेक्नोलॉजी सभी एक मंच पर मिल सकेगा. अब रेडियो शो सिर्फ़ सुने नहीं, वेब‑कैम के साथ देख सकेंगे. ब्रॉडकास्ट, सरकारी घोषणाएं और कार्यक्रम अब आपके टाइमलाइन पर सीधे रियल‑टाइम अपडेट, विश्वसनीय सूचनाआसानी से उपलब्घ होगा.
कहा कि इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता‑निर्देशक, इनोवेटर्स और मार्केट गुरुओं का संगम होगा. वहीं मीडिया‑एंटरटेनमेंट में नई नौकरियों की झलकियां भी देख सकेंगे. कंटेंट का वैश्विक विस्तार को भी देख औऱ सुन सकेंगे. लोकल क्रिएटर्स की वेब‑सीरीज़ और फ़िल्में भी दुनिया देखेगी.
इसे भी पढ़ें-आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी