Sports Desk : IPL क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेली. गिल ने गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे. वहीं साई सुदर्शन ने 43 और हार्दिक पंड्या ने 28 रनों की पारी खेली.

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा के तेज तर्रार पारी 14 बॉल में 43 रन के दम पर अच्छी शुरुआत की. मगर तिलक के आउट होने के बाद कोई कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी बल्लेबाजी की, मगर वह टीम को जीता नहीं सके. कैमरून ग्रीन ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली. मुंबई की टीम 171 रन पर आल आउट हो गई. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 5, राशिद खान ने दो, मोहम्मद शमी ने दो, लिटिल ने एक विकेट झटके.
गिल ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने 60 बॉल में 129 रनों की पारी खेली. जिसमें सात चौके और दस छक्के लगाए. इस पारी के दम पर गिल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज गिल बन गए. वीरेंद्र सहवाग ने प्लेऑफ में सीएसके के खिलाफ 122 रन बनाए थे.

गुजरात-चेन्नई में होगी ट्रॉफी की जंग
मुंबई को हराकर गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई. अब रविवार 28 मई को दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी. बता दें कि इससे पहले क्वालीफायर- 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से हरा दिया था.

