इसे भी पढ़ें : Tokyo">https://lagatar.in/indian-mens-hockey-team-out-of-race-for-final-beat-belgium-5-2/122664/">Tokyo
Olympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर, बेल्जियम ने 5-2 से हराया
अडानी ग्रुप ने जुलाई में मुंबई एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथों में लिया
जान लें कि अडानी ग्रुप ने जुलाई माह में मुंबई एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथों में लिया है. इसके बाद एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड वहां लगाया गया. जिसको लेकर शिवसेना विरोध जता रही है. जानकारी के अनुसार शिवसेना कार्यकर्ता एयरपोर्ट के अंदर आये और वहां लगा साइन बोर्ड तोड़ दिया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चेताया कि एयरपोर्ट के नाम में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जहां भी ऐसे साइन बोर्ड मिलेगा उसे तोड़ दिया जाएगा. तोड़फोड़ की घयना के बाद अड़ानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ब्रांडिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टर्मिनल की स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. इस एयरपोर्ट में ब्रांडिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मापदंडों और दिशानिर्देशों के अनुसार ही है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-3-schools-will-open-from-august-6-another-officer-leaves-pmo-case-against-the-manager-of-reliance-mart-3-drowned-in-kuzu-river/122578/">सुबहकी न्यूज डायरी|3 अगस्त|6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल |एक और अफसर ने छोड़ा PMO|रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर केस| कुजू नदी में 3 डूबे|अन्य खबरें व कई वीडियो|