Mumbai : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कल सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी एयरपोर्ट लिखे जाने का विरोध करते हुए हल्ला बोल दिया . खबर है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस क्रम में मुंबई एयरपोर्ट पर अडानी लिखे हुए साइन बोर्ड को तोड़ दिया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, इसे हमेशा इसी नाम से जाना जायेगा.
Maharashtra: Shiv Sena workers vandalise Adani signboard, which was placed near Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai pic.twitter.com/mzfypdwp0A
— ANI (@ANI) August 2, 2021
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर, बेल्जियम ने 5-2 से हराया
अडानी ग्रुप ने जुलाई में मुंबई एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथों में लिया
जान लें कि अडानी ग्रुप ने जुलाई माह में मुंबई एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथों में लिया है. इसके बाद एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड वहां लगाया गया. जिसको लेकर शिवसेना विरोध जता रही है. जानकारी के अनुसार शिवसेना कार्यकर्ता एयरपोर्ट के अंदर आये और वहां लगा साइन बोर्ड तोड़ दिया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चेताया कि एयरपोर्ट के नाम में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जहां भी ऐसे साइन बोर्ड मिलेगा उसे तोड़ दिया जाएगा.
तोड़फोड़ की घयना के बाद अड़ानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ब्रांडिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टर्मिनल की स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. इस एयरपोर्ट में ब्रांडिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मापदंडों और दिशानिर्देशों के अनुसार ही है.
घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है
घटना के संबध में मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट लिखा एक साइनबोर्ड तोड़ दिया. शिवसैनिक बाद में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आ गये जिससे यातायात भी बाधित हो गया. कहा कि घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है.
मुंबई एयरपोर्ट का संचालन का जिम्मा जीवीके ग्रुप के पास था
बता दें कि अडानी ग्रुप ने GVK ग्रुप से मुंबई एयरपोर्ट के मालिकाना अधिकार हासिल किये हैं.पहले मुंबई एयरपोर्ट का संचालन का जिम्मा जीवीके ग्रुप के पास था. पिछले महीने जुलाई में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी और कहा था कि वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर करके हमें खुशी है. मुंबई को गौरवान्वित महसूस कराना हमारा वादा है.
Leave a Reply