Munger: बिहार के मुंगेर जिला के असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, छह कट्टा और 57 कारतूस के साथ चार हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है. साथ ही बताया कि असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
इनके पास से 7.65 एमएम की पांच पिस्तौल, एक छह चक्रीय रिवाल्वर,छह कट्टा, 7.65 एमएम की 50 कारतूस, .315 बोर के छह कारतूस के अलावा एक रिवाल्वर बरामद किया गया है.

इस सिलसिले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मोहम्मद फजल और पंकज सिंह तथा असरगंज थाना क्षेत्र से मोहम्मद शमशेर और सिंकु पाठक नाम के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
