वैश्य मंडल (2021-24) के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया गौरी शंकर मुहल्ला स्थित माहुरी भवन में आयोजित की गयी. मुन्ना भदानी ने माहुरी वैश्य मंडल का चुनाव जीता. भदानी ने रवि कपसिमे को 41 मतों से हराया. लगातार तीसरी बार मुन्ना भदानी ने जीत हासिल की है. मतदान सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक चला. इसे भी पढ़े :सदान">https://lagatar.in/formation-of-new-executive-committee-of-sadan-development-council-arun-kashyap-elected-acting-president/38507/">सदान
विकास परिषद की नयी कार्यकारिणी का गठन, अरुण कश्यप चुने गये कार्यकारी अध्यक्ष
839 में 603 मतदाताओं ने ही दिया वोट
झुमरीतिलैया में 839 मतदाता है, जिसमें से केवल 603 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें मुन्ना भदानी को 317 वोट मिला. वहीं रवि कपसिमे को 276 मत और 10 नोटा मारा गया था. इसे भी पढ़े :लौह">https://lagatar.in/income-tax-department-raids-many-locations-of-iron-company-atirvir/38499/">लौहकंपनी अतिवीर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
चुनाव पदाधिकारी की अध्यक्षता में वोटों की हुई गिनती
मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सेठ, किरण कुमारी, सुधा कुमारी, सुरेंद्र कुमार आर्य, प्रदीप कुमार और पंकज कुमार की देखरेख में चुनाव और वोटों की गिनती की गयी. इसे भी पढ़े :मामूली">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-a-modest-increase-the-sensex-strengthened-by-40-points-nifty-below-15-thousand/38501/">मामूलीबढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के नीचे
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप इनकी रही मौजूदगी
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, केंद्रीय महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी, केंद्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/indias-export-business-improves-exports-up-17-percent-in-march/38485/">भारतके निर्यात कारोबार में सुधार, मार्च में 17 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट
Leave a Comment