LagatarDesk: नाम में क्या रखा है, लोग आपको आपके अच्छे और बुरे कामों से जानते हैं. शायद यही बात एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने दिल से लगा ली है. दिव्येंदु फिल्म प्यार का पंचनामा से फेमस हुए और मिर्जापुर में मुन्ना त्रिपाठी का दमदार किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर छा गये. दिव्येंदु ने न केवल अपना सरनेम बदला बल्कि अपने नाम की स्पेलिंग में भी एक एक्सट्रा N जोड़ दिया है. हाल ही में दिव्येंदु ने इस बारे में खुलकर बात की.
इसे भी पढ़ें: कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने निकाला
कलाकार को उसकी कला और काम से ही पहचानना चाहिए
दिव्येंदु ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट को केवल उसके काम से ही पहचाना जाना चाहिए.’ इससे पहले दिव्येंदु ने बताया था कि उन्होंने न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक अपने नाम में चेंज किया है. दिव्येंदु को उनके एक क्लोज फ्रेंड ने न्यूमेरॉलजी के बारे में बताया था और उसी के मुताबिक उन्होंने अपने नाम को बैलेंस करने की कोशिश की है.
उस वक्त दिव्येंदु ने कहा था कि न्यूमेरॉलजी से किसी को अचानक सफलता तो नहीं मिलती है, फिर भी दिव्येंदु इसे मानते हैं. वे इसे पूरी तरह से गणित और विज्ञान पर आधारित मानते हैं.
ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज ने बदले हैं अपने नाम
बॉलीवुड में दिव्येंदु अकेले नहीं हैं जिन्होंने अपना नाम बदला है. न्यूमेरोलॉजी का असर पूरे बॉलीवुड पर है. ‘प्यार का पंचनामा’ में उनके को-एक्टर रहे कार्तिक आर्यन ने भी अपना डेब्यू कार्तिक तिवारी के रुप में किया था. बाद में उन्होंने अपना नाम कार्तिक आर्यन रख लिया. इसी तरह नुसरत भरूचा ने भी अपने नाम में एक एक्सट्रा R और T जोड़ लिया है. इनके अलावा सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, रेखा, अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल, शिल्पा शेट्टी, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ ने भी न्यूमेरोलॉजी को ध्यान में रखते हुए नाम बदला है.
ये तो नहीं पता कि नाम चेंज करने से कितना फर्क पड़ता है, लेकिन यह बात मानने वाली है कि ये सभी एक्टर्स बॉलीवुड में काफी सक्सेसफुल हुए हैं. हाल में दिव्येंदु की वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ रिलीज हुई थी. इस वेब सीरिज को काफी पसंद किया गया था.
इसे भी पढ़ें: फेशियल योग से कंट्रोल करें थायरॉइड की समस्या