Search

Murder@Simdega : देर रात पारा शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली

Simdega :  सिमडेगा जिले के कुरडेग में गुरुवार की देर रात एक दिल दहलाने वाली हत्या की घटना घट गई. कुरडेग थाना क्षेत्र की गढ़ियाजोर पंचायत के भलमंडा में गुरुवार की देर रात जेवियर लकड़ा नामक पारा शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/teach1.jpg"

alt="" class="wp-image-50609"/>
पारा शिक्षक जेवियर लकड़ा की फाइल फोटो

चार-पांच की संख्या में आए थे अपराधी

घटना के समय पारा शिक्षक देर रात अपने घर में ही थे. थाना प्रभारी मुन्ना रवानी ने बताया कि घटना लगभग रात 9 बजे की है. 4-5 की संख्या में अपराधियों ने घर के समीप पारा शिक्षक जेवियर को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे कुरडेग सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के चिकित्सक डॉ दीनानाथ सिंह ने पारा शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

एसपी डॉ शम्स तबरेज़ और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर रात ही घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की. साथ ही कहा कि अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा. पुलिस हत्या के हर बिंदुओं की जांच में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp