Search

मुजफ्फरपुर : होटल में लगी आग, 4 लोगों ने छत से लगायी छलांग, 8 दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी

Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी में मंगलवार देर रात एक होटल में भीषण आग लग गयी. जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी . करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम मे आग पर काबू पाया. पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-90-points-nifty-slipped-below-17800/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 90 अंक टूटा, निफ्टी 17800 से नीचे फिसला इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-fire-broke-out-in-hotel-4-people-jumped-from-the-roof-8-fire-tenders-engaged-in-extinguishing-the-fire/">मुजफ्फरपुर

: होटल में लगी आग, 4 लोगों ने छत से लगायी छलांग, 8 दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी

45 लोगों को सांस लेने में हो रही थी परेशानी 

जानकारी के मुताबिक जिस होटल में आग लगी थी वो चार मंजिला इमारत है. होटल के निचले फ्लोर में कपड़े की दुकान है. जिसमें सबसे पहले आग लगी. आग धीरे- धीरे होटल तक पहुंच गयी. जब होटल में आग लगी उस समय वहां करीब 45 लोग ठहरे हुए थे. होटल में फैले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. भयावह स्थिति को देखते हुए चार लोग होटल की छत से कूद गये. जबकि मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-parents-are-facing-problems-due-to-vehicles-in-the-no-parking-zone-of-jubilee-park/">जमशेदपुर

: जुबली पार्क के नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियों से अभिभावकों को हो रही परेशानी

सीढ़ी से गिरने से कई लोगों का सिर में चोट लगे

होटल से बाहर आये लोगों ने बताया कि रात में अचानक कमरे में धुंआ भर गया. कुछ दिख नहीं रहा था. उतरने के क्रम में सीढ़ी से गिरने से कई लोगों का सिर में चोट लग गयी. इस दौरान कई लोग छतों के सहारे नीचे उतर गए. होटल में फंसे लोग पहले किसी तरह छत पर पहुंचे, फिर उससे सटे विशाल मेगा मार्ट की छत के सहारे बाहर निकले.आग पड़ोस की दवा दुकान तक पहुंच गई. आग लगने के बाद बगल में स्थित विशाल मेगा मार्ट के कर्मियों की चिंता बढ़ गई. बता दें कि दो साल पहले भी मेगा मार्ट में लगी थी. जो चार दिन तक सुलगती रही थी. इसे भी पढ़ें - कुरमी">https://lagatar.in/kurmis-movement-extortion-from-traders-kanke-dam-pandals-started-taking-shape/">कुरमी

का आंदोलन, कारोबारियों से रंगदारी, कांके डैम, पंडाल लेने लगे आकार समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp