Muzaffarpur : पटना निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार नियंत्रण को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. टीम ने अहले सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को 40 हजार घुस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग ने सीओ को उनके आवास से धर दबोचा और अपने साथ पटना ले गयी.. निगरानी विभाग की सुबह -सुबह इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, कुढ़नी के सीओ पंकज कुमार ने काम के बदले घूस की मांग की थी. निगरानी विभाग में जिसकीशिकायत की गयी थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गयी और अहले सुबह सीओ को निगरानी की टीम ने अपने आवास पर घुस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : बिना योग्यता बने वीसी!
Leave a Reply