स्कूल और कॉलेज में उपनाम टुडू था
मुर्मू ने बताया कि संथाली संस्कृति में नाम पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर एक लड़की का जन्म होता है, तो उसे उसकी दादी का नाम दिया जाता है और लड़का जन्म लेता है तो उसका नाम दादा के नाम पर रखा जाता है.’’ द्रौपदी का स्कूल और कॉलेज में उपनाम टुडू था. उन्होंने एक बैंक अधिकारी श्याम चरण टुडू से शादी करने के बाद मुर्मू उपनाम अपना लिया था. इसे भी पढ़ें –हैवी">https://lagatar.in/tejasswi-doing-heavy-workouts-rjd-shared-the-video-pushing-the-jeep-pm-advised-to-lose-weight/">हैवीवर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की दी थी सलाह
बेटे के निधन के बाद, मैं पूरी तरह टूट गई थी
मुर्मू ने 18 फरवरी 2020 को ‘ब्रह्माकुमारी गॉडलीवुड स्टूडियो’ को दिए एक अन्य साक्षात्कार में अपने 25 वर्षीय बड़े बेटे लक्ष्मण की मृत्यु के बाद के अनुभव को साझा किया था. उन्होंने कहा, ‘‘ अपने बेटे के निधन के बाद, मैं पूरी तरह टूट गई थी. मैं दो महीने तक तनाव में थी. मैंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था और घर पर ही रहती थी. बाद में मैं ईश्वरीय प्रजापति ब्रह्माकुमारी का हिस्सा बनी और योगाभ्यास किया तथा ध्यान लगाया.’’ भारत की 15वें राष्ट्रपति मुर्मू के छोटे बेटे सिपुन की भी 2013 में एक सड़क हादसे में जान चली गई थी और बाद में उनके भाई तथा मां का भी निधन हो गया था.मेरी जिंदगी में सुनामी आ गयी थी
मुर्मू ने कहा, ‘‘ मेरी जिंदगी में सुनामी आ गयी थी. छह महीने के भीतर मेरे परिवार के तीन सदस्यों का निधन हो गया था.’’ मुर्मू के पति श्याम चरण का निधन 2014 में हो गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय था, जब मुझे लगा था कि कभी भी मेरी जान जा सकती है...’’ मुर्मू ने कहा कि जीवन में दुख और सुख का अपना-अपना स्थान है. इसे भी पढ़ें – Zomato">https://lagatar.in/zomatos-condition-is-bad-shares-fall-by-14-percent-price-reaches-below-rs-50-for-the-first-time/">Zomatoका हाल बेहाल, 14 फीसदी लुढ़के शेयर, कीमत पहली बार 50 रुपये से नीचे पहुंची [wpse_comments_template]