Search

म्यांमार : ब्यूटी क्वीन की भावुक अपील, सैन्य बर्बरता पर कोई कुछ बोलता क्यों नहीं?

Naypyitaw : म्यांमार की मॉडल हान ले ने म्यांमार में सैन्य तानाशाही हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाय़ी है. बता दें कि पिछले सप्ताह बैंकाक में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली हान ले हालांकि खिताब तो नहीं जीता, पर उन लाखों दिलों पर जरूर कब्जा कर लिया जो उन्हें उस वक्त सुन रहे थे. म्यांमार की इस प्रतिभावान प्रतियोगी ने देश में जारी सैन्य हिंसा को लेकर ऐसा भावुक भाषण दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे भी पढ़ें : बीजेपी">https://english.lagatar.in/41-years-of-bjp-know-how-bjps-journey-started-from-two-mps-in-1984-reached-303-mps-in-2019/46000/">बीजेपी

के 41 साल : जानिये, कैसे 1984 में दो सांसदों से शुरू हुआ बीजेपी का सफर, 2019 में 303 सांसदों तक पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार भी लगाई

22 साल की इस ब्यूटी क्वीन ने दुनियाभर के देशों से पूछा कि क्या अगर ऐसा किसी और देश में होता तो वह चुप रहते? आखिर म्यांमार में हो रही हिंसा पर कोई कुछ बोलता क्यों नहीं. उन्होंने अपने भाषण के जरिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार भी लगाई.  बता दें कि जब वह अंतरराष्ट्रीय मंच से मदद की अपील कर रही थीं, उसी वक्त म्यांमार में सेना की  रिंग में 141 लोगों की मौत हुई थी. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-bjp-and-tmc-activists-clash-in-arambagh-mamta-lashes-out-at-election-commission/45979/">पश्चिम

बंगाल चुनाव : आरमबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, ममता ने चुनाव आयोग पर हल्ला बोला

हम म्यांमार के नागरिक कभी हार नहीं मानेंगे

शुक्रवार को हान ले ने कहा कि उनका देश तख्तापलट के खिलाफ आंदोलनों से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि मैं एक बात कह सकती हूं कि हम म्यांमार के नागरिक कभी हार नहीं मानेंगे. म्यांमार में अबतक सेना की फायरिंग में 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की तादाद हजारों में है.  म्यांमार की तानाशाह सेना ने लोकतांत्रित तरीके से चुनी गयी आंग सांग सू की की सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश में मिलिट्री रूल लगाने का ऐलान किया था.  तब से ही म्यांमार में आंदोलनों का दौर जारी है. मानवाधिकार संगठन असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स ने शनिवार को बताया कि मृतकों में 46 बच्चे हैं। करीब 2,751 लोगों को हिरासत में लिया गया या सजा दी गयी. म्यांमार में जानलेवा हिंसा और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की धमकियां सेना को सत्ता छोड़ने और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे प्रदर्शनों को दबाने में नाकाम रही हैं.

प्रदर्शनकारियों ने मुझसे कहा है कि वे सड़क पर लड़ेंगे

म्यांमार की मॉडल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मुझसे कहा है कि वे सड़क पर लड़ेंगे और मैं भी अब मंच पर अपनी लड़ाई लड़ रही हूं. इसलिए, मुझे लगता है कि अगर उन्होंने हार नहीं मानी, तो हम जीतेंगे. इस दौरान उनकी आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे. गहरे दुख, आंसूओं से भरी आंखें और रूंधे गले के साथ हान ले ने पूरी दुनिया के सामने म्यांमार सेना की क्रूरता का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मैंने उस समय अपनी भावना को नियंत्रित किया क्योंकि मुझे पूरी दुनिया के सामने दो या तीन मिनट ही बोलने का समय दिया गया. उन्होंने बताया कि जब मैं अपने कमरे में आयी तो पूरी रात रोती रही. अब मैं जब भी म्यांमार के बारे में बोलती हूं तो मेरे आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैं इस प्रतियोगिता पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पायी. https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/

https://english.lagatar.in/up-police-leaves-for-banda-jail-regarding-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp