Saurav Singh सबसे अधिक भाकपा माओवादी और TPC ने दिया अंजाम Ranchi : बीते 26 महीनों के दौरान राज्य के 10 जिलों में 291 नक्सल घटनाएं हुई हैं. इसका खुलासा झारखंड पुलिस की रिपोर्ट में हुआ है. इन घटनाओं में सबसे ज्यादा सक्रियता भाकपा (माओवादी) और टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) जैसे संगठनों की रही है. रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली गतिविधियों का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के 10 जिलों में देखा गया है. इनमें रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), गिरिडीह, चतरा, बोकारो और गढ़वा शामिल हैं. इन जिलों में समय-समय पर नक्सलियों द्वारा हिंसक वारदातें, पोस्टरबाजी, लेवी वसूली और विस्फोट की घटनाएं सामने आती रही हैं.
- जानें किस संगठन ने कितनी घटनाओं को दिया अंजाम :
- भाकपा माओवादी : 105
- पीएलएफआई : 76
- टीपीसी : 77
- जेजेएमपी : 29
- जेपीसी : 03
- एसजेएमएम : 01
- कुल : 291
जानें बीते 26 माह में किस जिले में किस संगठन ने कितनी घटनाओं को दिया अंजाम चाईबासा में 72 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी: 60 - पीएलएफआई: 12 गिरिडीह में पांच नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी: 05 लातेहार जिले में 34 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी: 12 - पीएलएफआई:03 - जेजेएमपी: 11 - टीपीसी: 06 - जेपीसी: 01 - एसजेएमएम: 01 लोहरदगा 19 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 07 - पीएलएफआई : 07 - जेजेएमपी : 04 - टीपीसी : 01 गुमला में नौ नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 02 - पीएलएफआई : 05 - जेजेएमपी : 02 चतरा में 48 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 07 - पीएलएफआई : 01 - जेजेएमपी : 01 - टीपीसी : 37 - जेपीसी : 02 बोकारो में पांच नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 03 - पीएलएफआई : 02 रांची में 67 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 03 - टीपीसी : 30 - पीएलएफआई : 32 - जेजेएमपी : 02 खूंटी में 15 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 01 - पीएलएफआई : 14 गढ़वा में 17 नक्सल घटनाएं : - भाकपा माओवादी : 05 - टीपीसी : 03 - जेजेएमपी : 09