rel="attachment wp-att-970884">
alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में पहुंचे नागा चैतन्य ने नीले रंग की जैकेट और शोभिता ने हरे रंग की पोशाक पहनी थी. कार्यक्रम में शोभिता पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखीं. उन्होंने बालों का बन बनाया था और उसे फूलों से सजाया था. कुछ दिनों पहले ही `मेड इन हेवन` की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं, यह रस्म तेलुगू संस्कृति में शादी के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू होता है. इस अवसर के लिए, अभिनेत्री ने सिल्क की साड़ी को सुनहरे ब्लाउज से मैच किया था. तस्वीरों में अभिनेत्री अपने परिवार की महिलाओं के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. तस्वीरों में अभिनेत्री हल्दी पीसने और पुजारी और अपने परिवार के बड़ों के साथ कई रस्मों को सल्लीनता से निभाती दिखी . [wpse_comments_template]