Search

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने पदयात्रा एवं जनसंपर्क कर संजय सेठ के लिए मांगा समर्थन

Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रांची पहुंचे. शाम में धुर्वा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा एवं प्रबुद्ध लोगों से जनसंपर्क कर रांची से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए जनसमर्थन मांगा. इससे पूर्व अरुण सिंह ने धुर्वा बस स्टैंड स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है. इस बार रांची सहित देश की जनता 400 पार के संकल्प को पूरा करने जा रही है.  पुनः देश में भाजपा की सरकार बनेगी. मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने रांची की जनता से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ जी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया. पदयात्रा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष वरूण साहू, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, उमेश यादव, रोशनी खलखो, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, रमेश सिंह, कृपा शंकर सिंह, वेद सिंह, वीणा मिश्रा, पप्पू सिंह, सुचिता रानी सिंह, शिवाजी सिंह, कन्हैया सिंह, चंदन पटेल, पूजा सिंह, अंकिता सिंह, सागर यदुवंशी सहित हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन  शामिल रहें. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-minister-alamgir-alam-for-six-days-court-gives-approval/">मंत्री

आलमगीर आलम से छह दिनों तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp