बुजुर्गों के स्वागत और सम्मान स्वरूप गुलाब फूल दिया गया
कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में आए लाभार्थियों तथा उनके सहयोगियों से अपील की कि वे अपने आसपास के पात्र लोगों के बीच भी टीकाकरण को लेकर अपने अनुभव के साथ आवश्यक जागरूकता फैलाने का कार्य करें. बताया कि वर्तमान में जिला प्रशासन की ओर से जिले में कुल 28 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा (जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 14 तथा शहरी क्षेत्र में 14 केंद्रों पर) नि:शुल्क उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें- AVBP">https://lagatar.in/avbp-disbanded-old-unit-of-dspmu-list-of-new-functionaries-released/38436/">AVBPने DSPMU की पुरानी इकाई को किया भंग, नए पदाधिकारियों की सूची जारी 60 वर्ष से अधिक अर्थात कोई भी वरिष्ठ नागरिक तथा 45 वर्ष से अधिक के उम्र के ऐसे नागरिक जो सूचीबद्ध विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं, अपने निकटस्थ टीकाकरण केंद्र पर निशुल्क टीका ले सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा रांची शहर में सदर अस्पताल, आईएएस क्लब, रिम्स, रिसालदार, सामुदायिक भवन अशोक नगर, मेकान, पुलिस लाइन, नगर निगम आदि केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/chance-of-rain-in-ranchi-and-adjoining-districts-from-20-to-22-march/38440/">रांची
और आस-पास के जिलों में 20 से 22 मार्च के दौरान बारिश के आसार
Leave a Comment