Lagatar Desk
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. शेख हसीना के अलावा अन्य छह लोगों को भी हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बांग्लादेश के ढ़ाका में हुई हिंसक झड़पों में एक दुकान मालिक की मौत हो गई थी. दुकानदार के परिवार वालों ने शेख हसीना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आंदोलन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही वह देश छोड़ कर भारत आ गयी थी.
जमानत नियम-जेल अपवाद
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को यूएपीए के तहत एक आरोपी व्यक्ति को जमानत देते हुए कहा है कि इस तरह के विशेष कानूनों के तहत अपराधों में भी जमानत नियम है, जेल अपवाद है’ का सिद्धांत लागू होता है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए यही बात कही थी.
रामदेव के खिलाफ कार्यवाही बंद
भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ चल रहे अवमानना की कार्यवाही को बंद कर दी है. अदालत ने मामले में योगगुरु रामदेव, उनके सहयोगी बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की माफी स्वीकार करने के बाद उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही मंगलवार को बंद कर दी.
बंगाल : चिकित्सकों की हड़ताल जारी
पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर डॉक्टरो का आंदोलन जारी है. देश भर के चिकित्सक न्याय की मांग कर रहे हैं. इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को छुट्टी पर जाने का आदेश दिया है. साथ ही पुलिस से कहा है कि मामले की केस डायरी पेश करें.
पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
स्वतंत्रता दिवस के पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट जारी है. इस बीच पाकिस्तान के घुसपैठिए ने पंजाब सीमा से भारत में दाखिल होने की कोशिश की. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया.
उपग्रह का प्रक्षेपण 16 को
इसरो अपने नए भू प्रेक्षण उपग्रह का प्रक्षेपण 16 अगस्त को करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस बाबत कहा है कि उसका नवीनतम भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 अब 16 अगस्त को अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा.