Search

झारखंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, अभियान से लोग होंगे जागरूक

Bokaro/Dumka: 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राज्य में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सोमवार को बोकारो जिले में इस अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान एक माह तक चलेगा. उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने जागरूकता रथ एवं टू व्हीलर रैली को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें: समझिये,">https://lagatar.in/understand-what-has-been-achieved-so-far-with-the-farmer-movement/18858/">समझिये,

किसान आंदोलन से अब तक क्या हासिल हुआ है उद्घाटन के बाद उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा समाहरणालय परिसर से रवाना हुए. यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों सहित आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत कराएगी. साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी.

रैली में पुलिस के जवान सहित आमलोग भी थे शामिल

टू व्हीलर रैली जो समाहरणालय परिसर से नया मोड़ होते हुए बालीडीह टोल प्लाजा तक पहुंची. इस रैली में पुलिस के जवान सहित आमलोग भी शामिल थे. बोकारो के उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि यह अभियान लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक है. भारत में सड़क एक्सीडेंट से होने वाली जान की क्षति में कमी आएगी. यह अभियान ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा. इस अभियान में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खुद को समझनी होगी. जिससे हम और हमारे आस-पास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे. इसे भी पढ़ें: ‘तांडव’">https://lagatar.in/there-was-a-ruckus-on-social-media-as-soon-as-the-release-of-tandav/18836/">‘तांडव’

के रिलीज होते ही social media पर मचा बवाल

एनएच पर होती रहती हैं दुर्घटनाएं

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि यह कार्यक्रम 365दिन चलने वाला प्रोग्राम होना चाहिए. क्योंकि अपराध और अन्य चीजों से ज्यादा सड़क एक्सीडेंट्स से लोगों की मृत्यु होती है. जिससे लोग अपने करीबी को खो देते हैं. आने वाले समय में एक्सिडेंट और उससे होने वाने नुकसान को घटाने का प्रयास करेंगे. कई प्रयास के बाद भी एनएच पर एक्सिडेंट्स होते रहते हैं.

दुमका विधायक ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई

इस मौके पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन और दुमका डीसी राजेश्वरी बी मौजूद थे. विधायक ने समाहरणालय कैंपस से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बसंत सोरेन उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारी के साथ साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित. अपने संबोधन में बसंत सोरेन सड़क सुरक्षा में लगे कर्मियों से नाराज नजर आए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सड़क सुरक्षाकर्मी बेवजह किसी को तंग न करें. उनके पास बहुत शिकायतें आयी हैं. इसे भी पढ़ें: शुभेंदू">https://lagatar.in/cm-mamta-banerjee-will-contest-elections-from-nandigram/18865/">शुभेंदू

के गढ़ में ममता की हुंकार, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी CM
Follow us on WhatsApp