से मिलने अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू यादव, सीट शेयरिंग पर चर्चा!)
मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता
नवादा नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों मजदूर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायल को भी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तात्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर 20-20 हजार दिये गये हैं. मृतक और घायल व्यक्ति स्थानीय सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे. सड़क पार करने के दौरान चारों ट्रक की चपेट में आये थे. इसे भी पढ़ें : जैप">https://lagatar.in/recovery-of-lakhs-in-zap-training-center-case-police-mens-association-wrote-a-letter-to-dgp-saying-money-was-for-treatment-policeman/">जैपट्रेनिंग सेंटर में लाखों की वसूली मामला: पुलिस मेंस एसोसिएशन ने DGP को पत्र लिख कहा – पुलिसकर्मी के इलाज का था पैसा [wpse_comments_template]