alt="" width="300" height="200" /> कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुत करतीं आदिवासी बच्चियां.[/caption] वहीं डीडीसी कृति श्री ने कहा कि इस योजना के तहत सभी वर्ग के युवा नि:शुल्क लाभ ले सकेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा पात्रता तय की गई है. सामान्य श्रेणी के 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों और एसटी/एससी/ओबीसी के 50 वर्ष तक के पुरुष-महिलाओं के लिए प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद सफल युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. पलामू में प्रति दिन दो पाली में 120 लोग सिलाई मशीन और कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेंगे. इसके लिए 22 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिमाह एक हजार परिवाहन भत्ता सरकार के द्वारा दी जाएगी. मौके पर डीईओ जगरनाथ लोहरा, प्रमुख पूनम देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हंसदा, उप प्रमुख हरिलाल महतो, बीडीओ संजय शांडिल्य, मुखिया जलेश्वरी देवी, विजय कुमार रवि, बीपीओ मोहितानंद, कनीय अभियंता कमाल अख्तर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, झामुमो नेता हेमलाल महतो, टेकलाल महतो, सुरेश महतो, जगदीश महतो, रामचंद्र महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: बेरमो">https://lagatar.in/bermo-divyang-died-by-jumping-from-the-gate-of-tenughat-dam/">बेरमो
: तेनुघाट डैम के गेट से छलांग लगाकर दिव्यांग ने दी जान [wpse_comments_template]
Leave a Comment