Ranchi: जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक का सहयोगी एरिया कमांडर बैलून सरदार ने भी सरेंडर कर दिया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस के द्वारा महाराज प्रमाणिक के साथ ही बैलून सरदार को भी सरेंडर कराया जायेगा.
बैलून सरदार सरायकेला- खरसांवा में बतौर एरिया कमांडर वहां काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार महाराज प्रमाणिक, बैलून सरदार के अलावे करीब आधा दर्जन माओवादी अभी पुलिस के संपर्क में हैं. सभी से पूछताछ व जानकारी लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
संगठन ने महाराज प्रमाणिक और बैलून सरदार को किया था निष्कासित
भाकपा माओवादी ने कुछ दिन पहले कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक और बैलून सरदार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी थी. प्रेस विज्ञप्ति कहा गया था कि महाराज प्रमाणिक और बैलून सरदार पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिल कर षडयंत्र रच रहा है. दोनों संगठन करोड़पति बनने की लालच में संगठन के 40 लाख रुपये, एक एके 47, 150 गोलियां, 1 9 MM की एक पिस्टल, मोबाइल ,टेबलेट और वाकी टाकी लेकर भाग गया है. बताया गया कि संगठन को इसकी जानकारी तब हुई जब महाराज प्रमाणिक बार-बार इलाज के बहाने कई बार बाहर गया और पुलिस से मिला.
इसे भी पढ़ें-मानगो के उलीडीह में चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या में भी एक आरापी
[wpse_comments_template]