Search

टाटीसिलवे-रांची रेलखंड पर नया ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगा, दुर्घटना की गुंजाइश कम

Ranchi: टाटीसिलवे रेलखंड पर नया http://ऑटोमेटिक

सिग्नलिंग सिस्टम">ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम से रेल परिचालन का कार्य शुरू हो गया है. जापान और लंदन में रेलवे ट्रैक पर जिस तरह का ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम पर ट्रेन दौड़ती है. वही सिग्नल सिस्टम रांची से टाटीसिल्वे रेलखंड के बीच लगाया गया है. आठ करोड़ की लागत से यह नया ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. झारखंड में पहली बार रांची रेल डिवीजन के टाटीसिल्वे स्टेशन के बीच इसे लगाया गया है. सांसद संजय सेठ ने इस प्रणाली की खूब तारीफ की. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-gambling-house-busted-in-pandara-many-gamblers-climbed-up-police-cash-also-recovered/40456/">रांची:

पंडरा में जुआ अड्डा का भंडाफोड़, कई जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद भी बरामद

दुर्घटना की गुंजाइश होगी कम

इससे एक ट्रैक पर एक बार में छह ट्रेनें चल सकती हैं. इसमें दुर्घटना">http://दुर्घटना">दुर्घटना

की गुंजाइश कम रहेगी. जबकि इससे पहले एक बार में केवल दो ट्रेनों का ही परिचालन किया जाता था. सांसद संजय सेठ ने भी इस सिस्टम पर कहा है कि रेलवे नेक्स्ट जेनरेशन की ओर बढ़ रहा है. पहले ऐसी तकनीक की उम्मीद नहीं थी. संजय सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पीयूष के प्रति आभार व्यक्त किया. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp