Search

24 अप्रैल को शपथ लेंगे नये सीजेआई एनवी रमना, राष्ट्रपति कोविंद ने नियुक्ति पर मुहर लगायी

NewDelhi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एनवी रमना को देश का अगला सीजेआई  नियुक्त किये जाने पर मुहर लगा दी है. जस्टिस एनवी रमना देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  (सीजेआई) होंगे.  बता दें कि  राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस रमना 24 अप्रैल को शपथ लेंगे.  वे मौजूदा सीजेआई एसए बोबडे के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सीनियरमोस्ट जज हैं. श्री बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. जान लें कि सीजेआई बोबडे ने जस्टिस रमना नाम प्रस्तावित किया था. नियमों के अनुसार सीजेआई को अपने रिटायरमेंट से एक माह पूर्व  नये चीफ जस्टिस के नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजना होता है.  यहां से मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति को भेजा जाता है. इसे भी पढे : पार्टी">https://english.lagatar.in/on-the-partys-foundation-day-pm-modi-said-bjp-is-not-just-a-machine-to-win-elections/45953/">पार्टी

के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले जज जो सीजेआई बनेंगे 

जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज हैं, जो देश के सीजेआई बनेंगे. जस्टिस रमना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होंगे. यानी उनका कार्यकाल दो साल से कम बचा है.  नवंबर 2019 में जस्टिस बोबडे ने 47वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी. जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस बोबडे को सीजेआई बनाया गया था. इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही जस्टिस बोबडे से कहा था कि वे अगले सीजेआई का नाम सुझायें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोबडे को इस बारे में पत्र भेजा था. इसे भी पढे : माफिया">https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/">माफिया

विधायक मुख्तार अंसारी को लाने यूपी पुलिस के 150  जवान पंजाब पहुंचे

1983 में जस्टिस रमना ने वकालत  शुरू की

जस्टिस रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने वकालत की शुरुआत की.  27 जून 2000 को वे आंध्रप्रदेश के हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए. जस्टिस रमना को फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. उन्होंने 10 फरवरी 1983 को वकालत के साथ करियर की शुरुआत की थी. https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-bjp-and-tmc-activists-clash-in-arambagh-mamta-lashes-out-at-election-commission/45979/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp