Ranchi : महिला विकास मंच ने गुरुवार को रांची के कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में सम्मान और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. इसमें मंच की प्रदेश अध्यक्ष निशी जयसवाल ने अपनी सहयोगी कार्यकारणी सभी सदस्यों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही महिला विकास मंच द्वारा कई वर्षों के कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया.
महिलाओं के साथ-साथ प्रताड़ित पुरुषों के लिए भी आवाज उठाता है मंच
इस अवसर पर महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि महिला विकास मंच महिला सशक्तिकरण की दिशा पर कई वर्षों से काम कर रहा है. यह संस्था न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि प्रताड़ित पुरुषों के लिए भी आवाज उठाती है. राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्थान सामाजिक कार्य कर रही है.
मंच का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से समाज के प्रताड़ित और शोषित महिलाओं को कानूनी न्याय दिलाना और उनका विकास करना हैं. मंच का बढ़ता दायरा धीरे-धीरे महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में लाभकारी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की सहायता के बिना भी चलने वाले इस मंच का विस्तार लगातार हो रहा है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनी फराह तब्बसुम
नवनिर्वाचित अध्यक्ष फराह तब्बसुम बनी. प्रदेश अध्यक्ष निशी जयसवाल ने सभी नवनिर्वाचितों को शपथ ग्रहण करवाया. इस मौके पर महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी, प्रदेश अध्यक्ष निशी जयसवाल, निशांत खातून, आभा पाण्डे, शिखा जयसवाल, ताज खातून, अरुणिमा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Comment