Lagatar Desk : भारत के लिए 27 अगस्त का दिन अहम रहा. इस दिन कोरोना वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान बना है. देश ने टीकाकरण में इतिहास रच दिया है. एक दिन में करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता के लिए देशवासियों को बधाई दी है. वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत के बाद से एक दिन में किया गया यह सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन है. साथ ही शुक्रवार को ही देश में वैक्सीनेशन कवरेज 62 करोड़ को पार कर गया है.
पीएम ने ट्विट कर दी बधाई
इसे भी पढ़ें-
कश्मीर">https://lagatar.in/chances-of-terrorist-activities-increase-in-kashmir-jaish-seeks-help-from-taliban-for-attack/143350/">कश्मीर
में आतंकी गतिविधियों के आसार बढ़े, जैश ने हमले के लिये तालिबान से मांगी मदद उधर, केरल और महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे हैं केस
वहीं, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केरल में शुक्रवार को यहां पर एक बार फिर 32 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस पाये गये. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.22 हो गया है. 20 मई को कोरोना की दूसरी लहर के पीक के बाद यह दूसरी बार है, जब केरल में 24 घंटे के अंदर 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किये गये हैं. इतनी तेजी से केसेज के बढ़ने के चलते प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से संडे से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. [wpse_comments_template]