Godda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोड्डा सहित पूरे देश में में रेलवे की हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का गोड्डा के मोतिया स्थित अडाणी पावर प्लांट परिसर में बड़े एलईडी स्क्रिन पर सीधा प्रसारण किया गया. सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का संबोधन सुना. कार्यक्रम की शुरुआत में विकास को समर्पित लघु फिल्म दिखा कर की गई. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. अडाणी पावर में आयोजित समारोह में स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य नेता और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पारण-परेड में डीजीपी ने प्रशिक्षु जवानों को किया सम्मानित
Sahibganj : साहिबगंज शहर से सटे पहाड़ की तलहटी में मंगलवार को जैप-9 की ओर से पारण-परेड का आयोजन किया गया. इसमें 488 प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया. समारोह में डीजीपी अजय कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. पारण परेड में 377 पुरुष व 111 महिला बल के जवानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. पहला स्थान पाने वाले पंचम भगत, दूसरे नंबर पर रोहित कुमार रंजन व तृतीय मनीष सिंह को डीजीपी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु जवानों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर एडीजी सुमन गुप्ता, साहिबगंज डीसी हेमंत सती, जैप 9 के कमांडेंट कुमार गौरव, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज रवि जैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जिले में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान जारी रखें- डीसी समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]