Search

घाटशिला अनुमंडल की खबरें : कॉलेज के राजीनीति विज्ञान विभाग में मनी सावित्री बाई फुले की जयंती

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद कर श्रदांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रो. विकाश मुंडा ने किया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए सावित्री बाई फुले के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान का सिनियर छात्र और एन एस एस वॉलंटियर्स मुचीराम हांसदा ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-manhart-company-on-petition-filed-to-probe-manhart-scam/">मैनहर्ट

 घोटाला की जांच के लिए दायर याचिका पर HC ने मैनहर्ट कंपनी से मांगा जवाब
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-Rajniti.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सावित्री बाई फुले के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार से संबंधित कार्यों की विस्तार से चर्चा की. सभी विद्यार्थियों से अपील किया कि यदि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है तो उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ें और उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए खुद को बेहतर बनाएं और दूसरों को भी बेहतर बनाने में मदद करें. इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सुचित्रा">https://lagatar.in/suchitra-mishra-murder-case-panki-mla-shashibhushan-mehta-seeks-time-from-high-court-to-reply/">सुचित्रा

मिश्रा हत्याकांड: पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने जवाब के लिए हाईकोर्ट से मांगा समय

घाटशिला : स्पीक मैके हेरीटेज क्लब क्रियान्वयन समिति का गठन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-College-Bhavan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में बुधवार को शिक्षक एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में कमेटी का गठन किया गया. छात्र-छात्राओं को समय-समय पर भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति की जानकारी देने हेतु कॉलेज में सर्वसम्मति से स्पिक मैके हेरीटेज क्लब गठित की गई. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर क्रियान्वयन समिति भी बनाया गया. इसमें प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी को अध्यक्ष, डॉ पीके गुप्ता को संयोजक तथा प्रोफेसर इंदल पासवान को सह संयोजक बनाया गया. इसके साथ डॉ एस के सिंह, डॉ डीसी राम, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ एसपी सिंह, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो विकास मुंडा, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रो सोमा सिंह, डॉ संजेश तिवारी, डॉ कुमार विशाल, डॉ कंचन सिन्हा, डॉ कन्हाई बारिक, सपना आश, डेजी सेवा, बसंती मार्डी, मानिक मार्डी, मल्लिका शर्मा एवं समीर कुमार राय को सदस्य बनाया गया. इसे भी पढ़ें : सुचित्रा">https://lagatar.in/suchitra-mishra-murder-case-panki-mla-shashibhushan-mehta-seeks-time-from-high-court-to-reply/">सुचित्रा

मिश्रा हत्याकांड: पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने जवाब के लिए हाईकोर्ट से मांगा समय
इस संबंध में प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया की स्पिच मैके के झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन से दूरभाष पर कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई है. इसका पहला कार्यक्रम जनवरी में होगा. इसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय शास्त्रीय संगीत के कलाकार भाग लेंगे. बैठक में  8 जनवरी को संताली विभाग द्वारा आयोजित संताली भाषा सम्मान दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-young-man-returning-home-after-closing-his-shop-died-in-a-road-accident/">गिरिडीह

: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

विभूति संस्कृति सदन परिसर में पुस्तकालय का ईडी ने किया उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-Vibhuti.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति संस्कृति सदन परिसर में पुस्तकालय का एचसीएल/आईसीसी के ईडी एसएस शेट्टी ने फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन किया. पुस्तकालय उद्घाटन से पूर्व बंगाल के लेखक एवं साहित्यकार विभूति भूषण बंदोपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल से आने वाले हर पर्यटक अपने महान साहित्यकार को देखने आते हैं. इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-manhart-company-on-petition-filed-to-probe-manhart-scam/">मैनहर्ट

 घोटाला की जांच के लिए दायर याचिका पर HC ने मैनहर्ट कंपनी से मांगा जवाब
उनकी लिखी हुई पुस्तक देखना चाहते हैं इसके लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. इसलिए जरूरी है उनकी इस धरोहर को संजोकर रखना. आईसीसी कंपनी के सीएसआर योजना से कई कार्य किए गए हैं और कई कार्य इस धरोहर को बचाने के लिए करना है. यहां के सभी सदस्यों पदाधिकारी का उन्होंने आभार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से विभूति संस्कृति सदन के अध्यक्ष डीपी मुखर्जी, मृणाल कांति विश्वास, यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण सिंहदेव, सुशांत सीट, मौसमी सरकार रतना मुखर्जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-adani-foundation-organized-health-camp-medicines-given-free-of-cost/">हजारीबाग

: अदाणी फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त में दी गई दवाइयां

बहरागोड़ा : जलमीनार बंद, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Bahragora-Jalminar-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरहागाड़िया पंचायत अंतर्गत भालुकखुलिया गांव में विगत छ: महीने से बंद पड़े जलमीनर से ग्रामीणों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि बंद पड़े जलमीनर के कारण दूर अवस्थित दूसरे टोले से पेयजल लाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-manhart-company-on-petition-filed-to-probe-manhart-scam/">मैनहर्ट

 घोटाला की जांच के लिए दायर याचिका पर HC ने मैनहर्ट कंपनी से मांगा जवाब
इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जलमीनर के बारे में विभागीय अधिकारी से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक लोगों ने लिखित आवेदन कई बार दे चुके हैं फिर भी कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-young-man-returning-home-after-closing-his-shop-died-in-a-road-accident/">गिरिडीह

: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बहरागोड़ा : वैष्णव समाज का वनभोज सह मिलन समारोह

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Bahragora-Vaishnav-Samaj.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के पाथरी पंचायत के वैष्णव समाज द्वारा राधा नगर स्थित मैदान में बुधवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोहालडीहि, चड़कमारा, कुलियंक, बामडोल, शिकारीशाई, मानखंदा, डिंगासाई आदि गांव के सैकड़ों वैष्णव भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं वैष्णव समाज के लोगों ने बताया कि वनभोज कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में एकजुटता और आपसी सौहार्द कायम होता है. ठंड के इस मौसम में घर से बाहर निकलने का मौका मिलता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjmo-workers-will-participate-in-akshat-and-leaflet-distribution-program/">जमशेदपुर

: अक्षत एवं पत्रक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजमो कार्यकर्ता
लोग एक जगह पर एकजुट होकर आपसी प्रेम और अटूट एकता का परिचय भी देते हैं. इस अवसर पर कीर्तन मंडाली द्वारा भजन कीर्तन किया गया एवं हजारों भक्त के बीच प्रसाद वितरण किया गया. महिलाएं एवं पुरूष जंगल की वादियों का आनंद लेने के साथ महासम्मेलन का जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर गोपाल चन्द्र जाना, सत्यवान नायेक, मधुसूदन पाल, बाबलु धाड़ा, धीरेन मण्डल, वंशीधर सीट, जगन्नाथ मण्डल, पंचानन मुण्डा, प्रबीर मण्डल आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-nephew-accused-of-murdering-uncle-was-hiding-in-in-laws-house-arrested/">जामताड़ा

: ससुराल में छिपकर रह रहा था चाचा का हत्यारोपी भतीजा, गिरफ्तार

बहरागोड़ा : शालदोहा गांव के पीड़ित परिवार से मिले सांसद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Bahragora-MP-Pidit.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत शालदोहा गांव में विगत शनिवार को भारी वाहन के चपेट में आने से शालदोहा ग्राम निवासी मानीक चंद्र दे की पुत्रवधू तुहीना दे का चिकित्सा के दौरान देहांत हो गया था. इसकी दु:खद सूचना भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को दी गई थी. सूचना पाकर सांसद महतो शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर सांसद महतो ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की इस दौरान वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. इसे भी पढ़ें : एआईडीएसओ">https://lagatar.in/aidso-the-incident-of-gang-rape-of-a-student-in-bhu-exposed-the-true-character-of-bjp-national-general-secretary/">एआईडीएसओ

: बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से भाजपा का असली चरित्र उजागर : राष्ट्रीय महासचिव
ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कोई वैकल्पिक वयवस्था करने के लिए सांसद महतो से आग्रह किया. इसपर सांसद महतो ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधते हुए आठ दिनों के अंदर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों के बीच जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आठ दिनों के अंदर विभाग स्पीड ब्रेकर नहीं लगाता है तो इसकी जानकारी उन्हें अवश्य दें. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, भाजपा नेता चुनु माहाली, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति, मुखिया राम मुर्मू, ज्योत्सनामई बेरा, जतिन बेरा, चिनमय नायक, संजय महतो, हाबल गिरि, पिंटू चंद, महानंद बंद, हाबल चंद, तरुण महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : साहेबगंज">https://lagatar.in/ed-recovered-rs-8-lakh-and-many-documents-from-camp-office-of-sahebganj-dc/">साहेबगंज

डीसी के कैंप कार्यालय से ईडी ने बरामद किए 8 लाख व कई कागजात

पोटका : सांसद व विधायक ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Dumaria-MP-MLA.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका प्रखंड के अति महत्वपूर्ण सड़क टी - 06 गोमियासाई चौक से हरिणा भाया मझगांव माको तक 12.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 11.95 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक संजीव सरदार द्वारा संयुक्त रूप से सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया. इस अवसरपर सांसद ने कहा कि क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण है, जो अत्यंत जर्जर स्थिति में थी. ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने सरकार से पूरे लोकसभा क्षेत्र में 142 जर्जर सड़को के निर्माण की मांग रखी थी जिनमे से 44 सड़क के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है .उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्यो को आगे बढ़ाना है. इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-manhart-company-on-petition-filed-to-probe-manhart-scam/">मैनहर्ट

 घोटाला की जांच के लिए दायर याचिका पर HC ने मैनहर्ट कंपनी से मांगा जवाब
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर क्षेत्र में मौजूद सभी जर्जर सड़कों की मरम्मती कार्य कराया जा रहा है, इस सड़क का निर्माण हो जाने के बाद उनकी अनुशंसा पर हरिणा से बुनुडीह चौक तक के सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा. इस मौके पर जिला पार्षद सूरज मंडल, मुखिया सरस्वती मुर्मू, कार्तिक मुर्मू, कालिपदो सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, उपेंद्र नाथ सरदार, सुधीर सोरेन,मनोज सरदार, जामिला दे, बबलु चौधरी, राजू कुंडू, संतोष भंज, विद्यासागर दास, रजनी षाड़ंगी, अब्दुल रहमान, सनत सी समेत झामुमो व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp