Chennai : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में आज शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. खबर है कि ISIS Radicalization और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना दोनों में 30 स्थानों पर छापेमारी की है. कोयंबटूर में 21 स्थानों, चेन्नई में 3 स्थानों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 स्थानों और तेनकासी में 1 स्थानों पर छापेमारी चल रही है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
National Investigation Agency (NIA) conducts raids at 30 locations in both Tamil Nadu and Telangana in ISIS Radicalization and Recruitment case. The raids are underway in 21 locations in Coimbatore, 3 locations in Chennai, 5 locations in Hyderabad/Cyberabad, and 1 location in… pic.twitter.com/9aoC4nZIA7
— ANI (@ANI) September 16, 2023
सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है.
अप्रैल माह में भी तमिलनाडु के कई इलाकों में छापेमारी की गयी थी
एनआईए ने अप्रैल माह में तमिलनाडु के कई इलाकों में एलटीटीई से जुड़े होने के संदेह पर छापेमारी की थी इस क्रम में कुछ जगहों से दस्तावेज और सोने की छड़ें जब्त की गयी थी. एजेंसी के सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु में फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहे एलटीटीई (Liberation Tigers of Tamil Eelam) के बारे में केंद्रीय खुफिया ब्यूरो से गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यह छापेमारी की गयी थी.