Search

NIA का पुलिस मुख्यालय से अनुरोध: इंस्पेक्टर, SI, ASI और सिपाही की NIA ब्रांच रांची में करें प्रतिनियुक्ति

Ranchi : NIA ने इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही की NIA ब्रांच रांची में प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी, एसएसपी को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि एनआईए ब्रांच रांची की ओर से अटैचमेंट के आधार पर प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही को प्रतिनियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया है. वैसे पदाधिकारी और कर्मी जो एनआईए ब्रांच रांची में प्रतिनियुक्ति पर स्वेच्छा से जाना चाहते हैं. उसका मनोनयन, सेवाभिलेख सहित यथाशीघ्र पुलिस मुख्यालय को उपल्ब्ध कराया जाए, ताकि इस संबध में अग्रतर कार्रवाई की जा सके.

रांची में खुला है एनआईए का नया ब्रांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए का झारखंड की राजधानी रांची में बीते 5 नवंबर को एक नए शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया था. एनआईए के महानिदेशक वाई सी मोदी ने झारखंड के तत्कालीन डीजीपी एमवी राव और राज्य प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन किया था. एनआईए ने जून 2017 में रांची में एक कैंप कार्यालय स्थापित किया था. राजधानी का धुर्वा थाना एनआईए का थाना बना है. राज्य के एनआईए से संबंधित मामले धुर्वा थाना में दर्ज होते हैं. एनआईए ब्रांच रांची का अधिकार क्षेत्र झारखंड और बिहार राज्य तक फैला हुआ है. वर्तमान में एनआईए ब्रांच रांची टेरर फंडिंग, माओवाद उग्रवाद, मानव तस्करी समेत 14 मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - म्यांमार">https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/">म्यांमार

में लोकतंत्र मांगने वालों का नरसंहार, भारत सरकार की चुप्पी और अडानी ग्रुप

रांची शाखा की रायपुर पर निर्भरता खत्म हुई

एनआइए की रांची शाखा की अब रायपुर पर निर्भरता खत्म हो गयी है. इससे पहले एनआइए की रांची इकाई का नियंत्रण रायपुर शाखा के अधीन था. बीते 28 सितंबर को केंद्र सरकार की अनुमति के बाद रांची को अलग शाखा की शक्ति मिल गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में एनआइए की तीन नई शाखाओं को स्वीकृति दी थी. इनमें रांची के अलावा इंफाल व चेन्नई शामिल था. रांची शाखा के शुरू होने से किसी भी आकस्मिक स्थिति में आतंकवाद के विरूद्ध अनुसंधान में एनआइए को त्वरित कार्रवाई का मौका मिल रहा है. इससे एनआइए की ताकत और बढ़ेगी. समय से अनुसंधान के अलावा साक्ष्य संकलन में भी सहयोग मिल रहा है. वर्तमान में देश में एनआइए की नौ शाखाएं हैं. इनमें गुवाहाटी, मुंबई, जम्मू, कोलकाता, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, रायपुर व चंडीगढ़ की शाखा शामिल हैं. तीन अन्य शाखाएं शुरू होने से देश में एनआइए की कुल 12 शाखाएं हो गयी है सभी शाखाएं नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से नियंत्रित होती हैं. इसे भी पढ़ें - पुदुच्चेरी">https://lagatar.in/puducherry-allegations-on-bjp-misuse-of-aadhaar-for-election-campaigning-the-high-court-said-can-we-postpone-the-election/43753/">पुदुच्चेरी

: भाजपा  पर आरोप,  चुनाव कैंपेनिंग के लिए आधार का गलत इस्तेमाल किया, हाईकोर्ट के तेवर तल्ख कहा,  चुनाव टाल दें क्या?  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp