Nirsa: साइबर अपराधियों ने मैथन बेलियाद ग्राम निवासी शुभम कुमार साह के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 80,000 रुपये निकाल लिये, जिससे परेशान होकर उन्होंने मैथन पुलिस से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि विगत 4 जनवरी से लेकर 5 जनवरी 2 यानी 2 दिनों के बीच साइबर अपराधियों ने उसके मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ इंडिया के खाता से कुल 80,000 रुपये की निकासी कर ली है.
उन्होंने निकाली गई रकम के लिए उक्त साइबर ठग से संपर्क किया तो कुछ पैसा वापस भी किया गया, परंतु बाकी पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. शिकायत पर मैथन पुलिस ने मनीष कुमार नामक युवक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि साइबर ठगी का मामला इन दिनों मैथन में चरम पर है. कई लोगों के खाते से पैसे उड़ा लिए गए हैं, जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. कई लोग लोक लाज के चलते शिकायत भी नहीं करते और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें : झरिया में घर के बाहर से हो गई बाइक चोरी, सीसीटीवी में हुआ कैद
[wpse_comments_template]