Nirsa : बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के बंद पड़े आउट सोर्सिंग में कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्वजन उसे पूजा नर्सिंग होम ले गए. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो जाने की सलाह दी गयी. घायल युवक को लेकर परिजन बोकारो रवाना हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चे खदान में घुस कर कोयला चुन रहे थे. तभी चाल धंसने से तीन तल्ला का सूरज नामक युवक घायल हो गया. उसे कान व कमर में गंभीर चोट लगी है, जबकि परिजनों का कहना है कि गाड़ी चलाने के कारण गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चाल गिरने से घायल हुआ है. इस घटना के बाद लोग इधर-उधर भाग गये. लेकिन उसके बाद फिर से खनन चालू हो गया. बताया जाता है कि कोयला लेदाहरिया एवं केथारडीह के अवैध भट्टा में खपाया जाता है.
यह भी पढ़ें : निरसा : संजय नगर के लोग नाले के गंदे पानी से परेशान
[wpse_comments_template]