Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज शिकायतवाद में प्रतिवादी बनाये गये गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को अपना पक्ष रखा. निशिकांत दुबे ने अपने वकील दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से रांची सिविल कोर्ट के सब जज 1 की अदालत में हाजिरी लगायी. और अपने वकील के जरिये अदालत में जवाब दाखिल.
निशिकांत दुबे द्वारा दाखिल किये गये जवाब में कहा गया है कि उन्होंने जो भी बातें ट्वीट कीं, उसका मकसद किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना या छवि धूमिल करना नहीं था. बल्कि वह ट्वीट एक गंभीर आरोप की जांच की मांग के लिए किया गया था. जवाब में और भी कई बातों का उल्लेख किया गया है.
दुर्गा पूजा के बाद होगी सुनवाई
मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से उनके अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए, इसलिए मामले कि सुनवाई टल गयी. अब इस मामले की अगली सुनवाई दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद होगी.
यहां बता दें कि कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर सीएम ने चार अगस्त को निशिकांत दुबे के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने सभी प्रतिवादियों पर 100-100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है.