Search

नीतीश सरकार की किसानों को सौगात, ‘बिहार कृषि’ ऐप सहित कई योजनाओं का शुभारंभ

खरीफ महाभियान और कृषि कॉलेज का शिलान्यास Patna :  पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के किसानों के लिए कई अहम योजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया, जो किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाएं, सेवाएं और जानकारी सीधे उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराएगा. किसानों के लिए डिजिटल सुविधा ‘बिहार कृषि’ ऐप की मदद से किसान विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति की ट्रैकिंग, अनुदान की जानकारी और अन्य कृषि सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इस ऐप में डिजिटल पासबुक की सुविधा भी दी गयी है, जो बैंक पासबुक की तरह काम करेगी और इसमें किसानों को मिलने वाले लाभ, भुगतान और आवेदन संबंधी जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहित होगी. ऐप में फसलों के बाजार मूल्य, मौसम पूर्वानुमान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और पौधों की देखभाल से जुड़ी सलाह जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी. https://twitter.com/Agribih/status/1924372067044188440

खरीफ महाभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर खरीफ महाभियान-2025 की भी शुरुआत की. इसका उद्देश्य खरीफ फसलों की बेहतर खेती के लिए किसानों को तकनीकी सहायता और संसाधन मुहैया कराना है. यह अभियान राज्य भर के किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें : संभल">https://lagatar.in/sambhal-jama-masjid-survey-setback-to-muslim-side-from-hc-civil-revision-petition-rejected/">संभल

जामा मस्जिद सर्वे : HC से मुस्लिम पक्ष को झटका, सिविल रिवीजन याचिका खारिज
कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय और कृषि भवनों की सौगात मुख्यमंत्री ने आरा ( भोजपुर) में 144.72 करोड़ की लागत से बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास किया. यह संस्थान राज्य में कृषि शिक्षा और अनुसंधान को नया आयाम देगा. इसके अलावा, नीतीश कुमार ने 62 अनुमंडल स्तर पर कृषि भवनों की आधारशिला भी रखी, जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर योजनाओं और कृषि सुविधाओं का लाभ सुलभ होगा. महिलाओं को प्रोत्साहन, नियुक्ति पत्र वितरित मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 315 नव नियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें से 150 महिलाएं शामिल हैं. इससे राज्य के बागवानी और फसल विकास कार्यक्रमों को नई गति मिलने की उम्मीद है. कार्यक्रम में शामिल हुए ये नेता कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह ऐप और योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी. इसे भी पढ़ें : BJP-JDU">https://lagatar.in/bjp-jdu-has-nothing-to-do-with-bihar-and-biharis-tejashwi/">BJP-JDU

को बिहार व बिहारियों से कोई मतलब नहीं : तेजस्वी
Follow us on WhatsApp