Begusarai : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बेगूसराय में गंगा नदी के किनारे स्थित सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य के पहले रिवर फ्रंट की नींव रखी. सीएम यहां पर सिर्फ आठ मिनट के लिए रूके. गंगा नदी तट पर नींव पूजन के बाद मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले चल गये. इस मौके पर उन्होंने इस स्थल के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इसलिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि इसका सौंदर्यीकरण और विकास कार्य होने पर आने पर लोगों को सुविधा होगी.
हरिद्वार के तर्ज पर विकास किया जाएगा
उत्तर वाहिनी गंगा नदी तट पर स्थित सिमरिया धाम का हरिद्वार के तर्ज पर विकास किया जाएगा. पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. लंबे समय से सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे थे. पूर्व से ही केंद्र की नमामि गंगे योजना के तहत एनबीसीसी कंपनी द्वारा यहां 11 करोड़ रुपये की लागत से श्मशान घाट के पास सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है. अब बिहार सरकार ने रिवर फ्रंट निर्माण कार्य की भी स्वीकृति दे दी है. राजेंद्र पुल के पूरब सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के निर्माण से सिमरिया धाम में देशभर से पर्यटकों के आने का रास्ता खुल जाएगा. इससे राजस्व के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार में भी वृद्धि होगी.
550 मीटर लंबा रिवर फ्रंट बनेगा
रिवर फ्रंट के निर्माण के लिए आवंटित 114.97 करोड़ रुपये से सिमरिया में 550 मीटर लंबा रिवर फ्रंट बनेगा. इसके साथ ही स्थायी सीढ़ी घाट, यात्री सुविधाओं के लिए अस्थाई निवास, स्नानागार, चेंजिंग रूम, हाइमास्ट लाइट, बैठने के लिए बेंच, पार्क, धार्मिक अनुष्ठान स्थल सहित एनएच 31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – निधि">https://lagatar.in/nidhi-near-you-2-0-district-contact-program-organized/">निधि
आपके निकट 2.0 जिला संपर्क कार्यक्रम का आयोजन [wpse_comments_template]
आपके निकट 2.0 जिला संपर्क कार्यक्रम का आयोजन [wpse_comments_template]