Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने सोमवार को नोवामुंडी में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया. इस अवसर पर श्रमिक संघ के जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन, कोल्हान प्रभारी राजू सांडिल, प्रखण्ड अध्यक्ष शनि लोहार, जिला सचिव राकेश राउत सारंडा प्रखंड अध्यक्ष वीरु सोनार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्रमिक संघ के सारंडा प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया. मौके पर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन ने कहा कि आजसू पार्टी से संबद्ध अखिल झारखंड श्रमिक संघ मजदूरों की हितैषी है. आप सभी इस के सदस्य हैं. ये गौरव कि बात है हम सभी लोग मिलकर श्रमिक संघ को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान कर रहे है. कार्यक्रम के मौके पर जिला सचिव महावीर नायक, अरूण करूवा, नंदन करुवा, बप्पी करूवा, राम हेंब्रम, पुणो बोबोंगा, आरती लोहार, तारिणी लोहार, पूनम कुजूर, गोमा सुरेन सहित पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन पंचायत समिति सदस्य सतीश ठाकुर ने किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में नवंबर माह में से शुरू हुए 11 सर्टिफिकेट कोर्स में गिनती के नामांक
[wpse_comments_template]