Search

नोवामुंडी : मां दुर्गा वनदेवी मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास, पुलिस से शिकायत

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते पर नुईया गांव से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां दुर्गा वनदेवी मंदिर का ताला शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों तोड़ दिया. हालांकि चोर मंदिर में चोरी नहीं कर पाए. इधर, शुक्रवार की सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा पाया. पुजारी ने तुरंत ही इसकी सूचना मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी और मंदिर कमेटी के लोगों ने इसकी सूचना गुवा थाने में दी. इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-servants-and-assistants-celebrated-the-increase-in-honorarium/">जगन्नाथपुर

: मानदेय बढ़ने पर सेविका व सहायिकाओं ने मनाया जश्न

लोहे का गेट ले जाने का किया प्रयास

आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोहे के गेट (ग्रिल) चोरी करने हेतु ताला को तोड़ा गया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व इसी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया था. उसके बाद मंदिर कमेटी के लोगों ने सभी के सहयोग से पुनः इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. ऐसी मान्यता है कि जंगल रास्ते में स्थापित मां दुर्गा मंदिर पर कोई भी वाहन चालक मंदिर में माथा टेकने के बाद ही वह अपनी वाहन को आगे ले जाता है. ऐसा नहीं करने पर आगे चलकर वाहन चालक के साथ घटना घट जाती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp