Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गुवा के बूथ संख्या 57 पर पीएम मोदी की 103वां मन की बात सुनी. इस दौरान बूथ संख्या 57 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वां एपिसोड प्रसारण करने की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष शंकर दास की अध्यक्षता में की गई थी. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. मौके पर भाजपा सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के बेनुधर पान, संयोजक पुष्कर दास, राजू पान, विजय दास, मिथुन केसरी, गोरखा जी, संतोष जी, दया जी, जगन्नाथ जी सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : हजारीबाग के व्यवसायी ने होटल में किया आत्महत्या का प्रयास
Leave a Reply