Advertisement

नोवामुंडी : सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को लेकर आज गुरुवार सुबह नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के सभी सरकारी विद्यालय में सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालते हुए तथा सीटी बजाते हुए गली मोहल्ले का किया भ्रमण. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/unemployment-situation-in-the-country-is-worse-than-during-the-corona-epidemic-jairam-ramesh/">देश

में बेरोजगारी की स्थिति कोरोना महामारी के समय से भी बदतर : जयराम रमेश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Noamundi-City-Bajao.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस रैली के माध्यम से बच्चों को सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय अंतर्गत पोषक क्षेत्र के सभी गांव टोला में 5-5 बालक-बालिकाओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सिटी बजाकर बच्चों को स्कूल तक लाया. पोषक क्षेत्र में विद्यालय से दूर रहने वाले बच्चों के घर घर जाकर सिटी बजाते हुए उन्हें स्कूल तक लाया गया. वही गुवासाई स्थित मध्य विद्यालय द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-these-reasons-former-naxalite-nelson-bhengra-was-murdered/">किरीबुरु

: इन वजहों से की गई पूर्व नक्सली नेलशन भेंगरा की हत्या

किरीबुरु : बोलानी में 24 घंटे से बिजली ठप, उत्पादन प्रभावित

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की बोलानी खदान व टाउनशिप क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से बोलानी खदान का उत्पादन पर भारी असर पड़ने के साथ-साथ सेलकर्मी व आम जनता परेशान हैं. बोलानी प्रबंधन के अधिकारी सूत्रों से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की 10 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे के करीब बोलानी का मुख्य ट्रांस्फार्मर में बडी़ खराबी आने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. जोड़ा से ओपीटीसीएल की टीम आई है जो ट्रांस्फार्मर को ठीक करने के कार्य में लगी है.  इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-hcs-big-order-dc-cannot-cancel-sale-deed-nishikant-dubeys-petition-accepted/">झारखंड

HC का बड़ा आदेश : DC रद्द नहीं कर सकते सेल डीड, निशिकांत दुबे की याचिका स्वीकार
उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि इस समस्या की वजह से खदान का उत्पादन प्रभावित हुआ है. क्योंकि हमारे पास डीजी है लेकिन पूरे प्लांट को चला पाये उतना क्षमता उसकी नहीं है. डीजी से कुछ कार्य अवश्य चल रहा है. दूसरी ओर बड़ाजामदा के लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन बिजली कटौती की भारी समस्या से हम सभी परेशान हैं. रात के समय तो काफी बिजली काटी जाती है, जिससे पूरा बड़ाजामदा क्षेत्र अंधेरे में रहता है. बिजली विभाग इस समस्या से मुक्ति दिलाये अन्यथा हमलोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें : भाकपा">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-cpi-maoist-sub-zonal-commander/">भाकपा

माओवादी के सब जोनल कमांडर से NIA कर रही पूछताछ

किरीबुरु : तीन वर्ष से एक ही जगह पदस्थापित हैं दो अभियंता

  • स्थानांतरण करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Kiriburu-Ganesh-Letter.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत, राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त सहायक अभियंता और कनीय अभियंता का स्थानांतरण करने हेतु झारखण्ड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश प्रसाद ने झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के चाईबासा कार्य प्रमण्डल में विगत चार वर्षों से नोवामुण्डी अवर प्रमण्डल में पदस्थापित सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह और जगन्नाथपुर प्रशाखा में पदस्थापित कनीय अभियंता अभिलेष विशेष राजनीतिक दल के साथ सांठगांठ कर राजनीतिक लाभ पहुंचा रहें हैं. इसे भी पढ़ें : उत्पाद">https://lagatar.in/three-officers-of-excise-department-deputed-to-another-district/">उत्पाद

विभाग के तीन पदाधिकारी दूसरे जिले में प्रतिनियुक्त
सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह अपने सेवा कार्यकाल में अधिक समय चाईबासा प्रमण्डल में ही कनीय अभियंता के रूप में कार्यरत रहें हैं और अस्थाई सहायक अभियंता भी उक्त प्रमण्डल में पदस्थापित थें. साथ ही विभाग से स्थाई सहायक अभियंता में प्रोन्नति मिलने पर भी ग्रामीण कार्य विभाग उक्त प्रमंडल में पदस्थापन कराए हैं. वर्तमान में चार साल और 10 माह से अधिक समय तक उक्त जिला में ही कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत रहें हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-demand-from-minister-champai-to-provide-water-through-new-water-supply-connection/">आदित्यपुर

: मंत्री चम्पई से नई जलापूर्ति कनेक्शन से पानी दिलाने की मांग
लम्बे समय से जिला में रहने के कारण राजनीतिक दल से सांठ-गांठ कर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं और उक्त दल को आर्थिक एवं राजनीतिक लाभ पहुंचा रहे हैं. उक्त सहायक अभियंता के अधीन कार्यरत कनीय अभियंता भी राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त हैं. ऐसे में उक्त दोनों अभियंता को अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये ताकि पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रकिया को पुरा कराया जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-issue-of-drinking-water-roads-encroachment-raised-in-district-council-meeting/">जमशेदपुर

: जिला परिषद की बैठक में पेयजल, सड़क, अतिक्रमण का मुद्दा उठा
[wpse_comments_template]