Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : एक बार फिर कोरोना का नया कोरोना वेरिएंट्स XBB-1.16 ने जन्म ले लिया है. पिछले 2 साल पहले की स्थिति ना हो जाए इसके लिए झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में अस्पताल के सीएमओ ने इस नए वेरिएंट्स XBB-1.16 कोरोना वायरस से लड़ने की पूरी तरह तैयारी कर ली है. साथ ही अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसी संदर्भ में गुवा सेल अस्पताल में भी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर बिप्लव दास ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरियंट्स XBB-1.16 से निपटने के लिए गुवा सेल अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : 3 ओलंपियाडों में 72 स्वर्ण, 20 रजत व 17 कांस्य पदक जीतकर डीपीएस चास ने रचा इतिहास
संक्रमित मरीजों के लिए तैयार है 21 बेड का वार्ड
कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए 21 बेड़ का वार्ड तैयार है. साथ ही 19 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 10 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित रखा गया है. कोविड-19 की जांच के लिए 1300 टेस्ट किट मंगाया गया है. जरूरत पड़ने पर और भी जांच किट मंगाया जाएगा. इसके अलावे लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
Leave a Reply