Search

नोवामुंडी : गुवा कराटे टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सात गोल्ड, छह सिल्वर व सात ब्रांच मेडल किया हासिल

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा वेस्ट सिंहभूम झारखंड कराटे टीम सेंसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद के नेतृत्व में रांची के खेलगांव स्टेडियम में हुए दो दिवसीय स्टेट टूर्नामेंट में गुवा की टीम ने परचम लहराते हुए दूसरे दिन सात गोल्ड, छह सिल्वर तथा सात ब्रांच मेडल हासिल किया. रांची के खेलगांव स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन गुवा कराटे की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल, चार सिल्वर मेडल और दो ब्रांच मेडल जीता खेल के दूसरे दिन भी गुवा कराटे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात गोल्ड मेडल, छह सिल्वर मेडल तथा सात ब्रांच मेडल हासिल किया. [caption id="attachment_410828" align="alignnone" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Noamundi-Guava-Karate-Team.jpeg"

alt="" width="1600" height="721" /> गुवा कराटे टीम के साथ कोच सेसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lakhs-of-rupees-of-municipal-bodies-drowned-in-modular-toilet/">जमशेदपुर

: मॉड्यूलर टॉयलेट में डूब गए नगर निकायों के लाखों रुपये

गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

[caption id="attachment_410829" align="alignnone" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Noamundi-Guava-Karate-Team5.jpeg"

alt="" width="1600" height="721" /> मुख्य अतिथि के साथ गुवा कराटे की टीम[/caption] इसके साथ ही पूरे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कूल 20 मेडल हासिल कर राज्य के साथ-साथ गुवा का नाम रोशन किया. इस जीत के लिए गुवा वेस्ट सिंहभूम झारखंड कराटे टीम की सेंसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है. हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य के साथ-साथ गुवा का भी नाम रोशन किया है. गुवा महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी एवं गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन में गुवा कराटे टीम आगे बढ़ रही है. इस जीत की खुशी के जश्न में सेल की महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी व सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने गुवा कराटे टीम को बधाई दी. और कहा कि गुवा की कराटे टीम झारखंड राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ेगी. दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रकाश ने कराटे टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Noamundi-Guava-Karate-Team4.jpeg"

alt="" width="1280" height="577" /> इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lakhs-of-rupees-of-municipal-bodies-drowned-in-modular-toilet/">जमशेदपुर

: मॉड्यूलर टॉयलेट में डूब गए नगर निकायों के लाखों रुपये
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp