Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में मंगलवार को रवींद्र नाथ ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई. गुरु मां सीमा पालित ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रवीन्द्र नाथ टैगोर प्रकृति प्रेमी थे इस पर संप्रीति पालित ने कविता की प्रस्तुती दी. कक्षा नवम की सृष्टि ठाकुर ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की अंग्रेजी कविता का पाठ किया. कक्षा दशम की बहन स्वाति महापात्रो ने अपने मित्र से बिछड़ने पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया. कक्षा पंचम, षष्ठ, सप्तम, अष्टम, नवम एवं दशम की बहनों ने नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में गुरु मां ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला. गायत्री सुलंकी दीदी ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन कर किया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी के दो विद्यार्थी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर एक्सिस बैंक में लॉक
Leave a Reply