Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : टाटा स्टील नोवामुंडी ओएमक्यू डिवीजन के पर्यावरण विभाग ने क्षेत्रीय कार्यालय, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया. इस वर्ष की थीम मोंट्रियाल प्रोटोकॉल (ओजोन परत को सुधारना और जलवायु परिवर्तन को कम करना है). इस अवसर पर एमई स्कूल, नोवामुंडी के छात्रों के साथ विश्व ओजोन दिवस मनाया. टाटा स्टील नोवामुंडी ओएमक्यू डिवीजन के पर्यावरण विभाग की टीम ने बच्चों के साथ ओजोन के नष्ट करने वाले पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रित और प्रतिबंधित करने के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा ली. छात्रों को “विश्व ओजोन दिवस” की शुरुआत और ओजोन की कमी की स्थिति के बारे में जागरूक किया गया. ओजोन परत के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चों के बीच ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें करीब 50 बच्चों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नेपाली सेवा समिति परिसर में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
इस अवसर पर एमई स्कूल, नोवामुंडी के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ हीं प्रशंसा के प्रतीक के रूप में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोगों को सांत्वना उपहार वितरित किए गए. विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है ताकि 1987 में मोंट्रियाल प्रोटोकॉल को याद किया जा सके. इस दिन का उद्देश्य ओजोन परत के संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना है तथा इसे संरक्षित करने के लिए की जा रही उपायों पर ध्यान केंद्रित करना है. इसके साथ ही वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दों पर समझौते करने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को भी उजागर किया जाता है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुकेश प्रसाद, हेड, एनवायरनमेंट, आरएम, टाटा स्टील और उनके ऑफिस के सहयोगियों के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]