Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : रोजो संक्रांति को लेकर स्वयं सेवकों ने योग नगर के ईट भट्ठा स्थित आईबीपार्क की सफाई की. ओड़िया समुदाय में रोजो संक्रांति को महिलाएं झूला पर्व के तौर पर तीन दिनों तक मनाती हैं. इसमें पहला रोजो, रोजो संक्राति व बासी रोजो पर्व शामिल है. वहीं चौथे दिन वसुमती स्नान कराया जाता है. धरती के राजस्व संपन्न होने क़ो लेकर महिलाओं द्वारा रोजो पर्व मनाया जाता रहा है. इसी दिन से मॉनसून के आने की बात कही जाती है. रोजो के दिन काफी संख्या में बच्चें व महिलाएं झूला झूलने के लिए योग नगर स्थित पार्क में पहुंचते हैं. जिसके मद्देनजर झूला के आस-पास के जगह की साफ-सफाई की गई. पार्क में कूड़ेदान लगाने एंव साज-सज्जा क़ो लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : प्रभात पार्क की हुई साफई, कॉलोनी के लोगों ने ली राहत की सांस
Leave a Reply