Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के ठाकुरा गांव में ग्रामीण बिरसा चाम्पिया पिता दामु चाम्पिया अपने घर में नहाने के लिए लकड़ी जलाकर पानी गर्म कर रहा था. पानी पूरी तरह खौल रहा था. इतने में एक युवक गलती से जल रहे लकड़ी से टकरा गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-police-sent-the-driver-who-was-carrying-a-consignment-of-intoxicating-syrup-to-jail/">किरीबुरु
: नशा में मिलाए जाने वाले सिरप का खेप ले जाने वाले चालक को पुलिस ने भेजा जेल इससे आग के पास बैठे बिरसा चाम्पिया के हाथ पर खौलता हुआ गर्म पानी गिर गया. गर्म पानी गिरने से उसका हाथ बुरी तरह जल गया. तुरंत ही उसके पिता दामु चाम्पिया ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. [wpse_comments_template]

नोवामुंडी : खौलते गर्म पानी में गिरने से युवक का हाथ जला
