
जमशेदपुर में सोमवार को एक भी पॉजिटिव नहीं मिला, आज रिकॉर्ड 9120 लोगों की हुई जांच

Jamshedpur : जमशेदपुर के लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. आज सबसे ज्यादा सैंपल की जांच की गई. वहीं एक भी व्यक्ति के संक्रमित नहीं पाया गया. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. सोमवार को 4872 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें पहले का बचा हुआ सैंपल और आज लिए गए सैंपल मिलाकर कुल 9120 सैंपल की जांच की गई. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के 2941, ट्रूनेट के 283 और आरटीपीसीआर के 6896 सैंपल शामिल है. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत दो लोगों को आज छुट्टी दे दी गई. इससे एक्टिव केस घटकर 21 हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि निःसंदेह आज सबसे ज्यादा सैंपल की जांच की गई. लेकिन कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. लेकिन लोगों को अभी आने वाले कुछ महीनों तक सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ में जाने से बचने की सलाह दी.