Search

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत एक भी गांव का विकास नहीं हुआ

  • वर्ष 2011-12 में विधायक आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी.
  • 6 जुलाई, 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी.
  • हर विधायक को एक एक गांव का चुनाव करना था.
  • आंदोलनकारियों से जुड़े 19 गांवों को भी आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना जाना था.
  • हर गांव को 35 लाख रुपये उपलब्ध कराया जाना था.

Ranchi : 13 साल बीत गए, लेकिन झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक एक भी गांव का विकास नहीं हुआ है. चुने गये 100 गांव में से सिर्फ 36 गांव का डेवपलमेंट प्लान जमा हुआ है. इस योजना का भी यही हाल  है, जो मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना की है.


राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में विधायक आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी. 6 जुलाई, 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत कुल 100 गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों को पूरी तरह राज्य के पैसे से विकसित करने का फैसला किया गया था.


विधायक आदर्श ग्राम योजना में गांवों के चुनने की प्रक्रिया निर्धारित की गयी थी. इसके तहत हर विधायक को एक एक गांव का चुनाव करना था. इसके अलावा आंदोलनकारियों से जुड़े 19 गांवों को भी आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना जाना था. विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गये गांवों को विकसित करने के लिए हर गांव को 35 लाख रुपये उपलब्ध कराया जाना था. साथ ही हर गांव के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान (VDP) तैयार कर जमा करना था.


विधायक आदर्श ग्राम योजना का लागू करने का उद्देश्य गरीब परिवारिकों के आजीविका के साधनों को बढ़ाना था. इसके अलवा गांव के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में सुधार करना था व लोक संस्कृति को बढ़ावा देने को भी योजना के उद्देश्यों में शामिल किया गया था.


विधायक आदर्श ग्राम योजना के सरकारी आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिलती है कि योजना की घोषणा होने के बाद पूरे राज्य में 100 गावों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना गया. रांची में 13 गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना गया, जो पूरे राज्य में किसी भी जिला के मुकाबले सबसे ज्यादा था. रांची के 13 में से सिर्फ 11 गांव के  डेवलपमेंट प्लान जमा किया जा सका है. 


सरकारी आंकड़ो के अनुसार अब तक 100 में से नौ जिलों के चुने गये 42 गांव में से 36 का ही विलेज डेवलपमेंट प्लान जमा हुआ है. राज्य के बाकी 15 जिलों में आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुने गये 58 गांवों से एक भी गांव का डेवलपमेंट प्लान जमा नहीं हुआ है. सिर्फ हजारीबाग जिले से चुने गये पांच गावं के डेवलपमेंट प्लान जमा हुआ है और सरकार से पैसों की मांग की गयी है.

 

विधायक आदर्श ग्राम योजना की स्थिति

 

जिला 

चुने गये गांव

 विलेज डेवलपमेंट

बोकारो 05 00
चतरा  03 00
देवघर  03 00
धनबाद  06 00
दुमका  04 00
गिरिडीह  05 00
गोड्डा  05 00
गुमला  05 00
जामताड़ा  02 00
खूंटी  04 00
कोडरमा  01 00
पाकुड़ 03 00
पलामू  05 00
सिमडेगा  02 00
पश्चिम सिंहभूम 05 00
रामगढ़ 01 01
लातेहार 02 02
लोहरदगा 02 02
सरायकेला  06 02
गढ़वा 03 03
साबिहगंज 03 03
हजारीबाग  05 05
पूर्वी सिंहभूम 07 07
रांची  13 11

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp