Search

11 महीनों में एक प्रतिशत भी सिदो कान्हू खेल क्लब का नहीं हुआ निबंधन

Shubham Kishor Ranchi : झारखंड के सभी गांवों में सिदो कान्हू युवा खेल क्लब बनाने की योजना विफल होती दिख रही है. जुलाई 2023 में राज्य सरकार ने झारखंड खेल नीति 2022 के तहत राज्य में खेल संस्कृति को विकसित करने, ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्य, कला खेल में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए सिदो कान्हू खेल क्लब बनाने का फैसला लिया था. 11 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी खेल विभाग अब तक एक प्रतिशत भी सिदो कान्हू खेल क्लब का निबंधन नहीं करा सका है. जानकारी के अनुसार, लगभग 80 क्लब के निबंधन की प्रक्रिया जारी है. झारखंड में कुल 30337 ग्राम स्तर पर सिदो कान्हू युवा खेल क्लब गठन करना है. जिसमें विभाग कागज में 27233 खेल क्लब का गठन कर चुका है. लेकिन निबंधन केवल 14 का हुआ है. जिसमें रांची में लगभग पांच क्लब का निबंधन हुआ है. बता दें कि सभी सिदो कान्हू क्लब का रजिस्ट्रेशन 1860 सोसाइटी एक्ट के रूप में कराया जाना था. निबंधन होने के बाद ग्राम स्तर पर प्रत्येक क्लब को डीसी द्वारा 25 हजार रुपये अनुदान दिया जाना था. योजना के अनुसार, प्रत्येक गांवों में क्लब के अंतर्गत बिरसा पुस्तकालय और दिशोम जिम्नाजियम की स्थापना भी की जानी थी.

क्लब गठन करने की प्रक्रिया

प्रत्येक गांव में सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए आम सभा बुलाई जाएगी और क्लब की स्थापना की जाएगी. क्लब के पद धारकों की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है. इस क्लब में गांव के 40 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को सदस्य बनाया जाएगा. इसके सदस्य क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन करेंगे. गठित क्लब की वर्ष में कम से कम चार बैठक की जायेगी. प्रखंड स्तरीय क्लब का गठन ग्राम के अधिकारी करेंगे. वहीं जिला स्तरीय खेल क्लब का गठन प्रखंड के अधिकारी करेंगे. झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य स्तरीय सिदो कान्हू युवा खेल क्लब की भूमिका में रहेगा.

सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के मुख्य कार्य

सिदो कान्हू युवा खेल क्लब खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्य, कला, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना. अपने क्षेत्र की प्रत्येक सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा तथा स्थानीय त्योहारों की परंपराओं को संजोए रखने का प्रयास करना. क्षेत्र की विशिष्ट नृत्य कला, गायन वादन कला, चित्रकला आदि के अनुरक्षण एवं संवर्द्धन का प्रयास करेगा और अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक या पुरातात्विक महत्व के धरोहरों के संरक्षण एवं विकास का काम करेगा. विभिन्न खेल एवं कला में विशिष्ट युवा प्रतिभा को तराशने, निखारने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराने का प्रयास करना. शराबखोरी, डायन प्रथा, भ्रूण हत्या पर भी लगाएगा रोक क्लब समाज में व्याप्त शराबखोरी, नशापान, डायन प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाएगा. साथ ही जाति, धर्म, लिंग, नस्ल आदि के भेदभाव को दूर करने का प्रयास करना.

क्लब के निबंधन में तेजी लाने कि दिए गए हैं आदेश - खेल मंत्री

इस मामले पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि विभाग को क्लब के निबंधन में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं. इस महीने की आखिर तक काफी हद तक क्लब का निबंधन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निबंधन कि प्रक्रिया थोड़ी जटिल प्रक्रिया है, जिस कारण निबंधन कम हुआ है. निबंधन प्रक्रिया को कुछ सरल बनाते हुए इसमें तेजी लाई जाएगी. किस जिला में कितने क्लब का गठन

किस जिला में कितने क्लब का गठन

जिला  कुल ग्राम गठित क्लबों की संख्या निबंधित क्लबों की संख्या
जामताड़ा 1037 1037 0
दुमका 2872 2003 0
पाकुड़ 1144 1116 0
गोड्डा 1577 1475 0
देवघर 2337 1869 0
साहेबगंज 978 978 0
रामगढ़ 338 321 0
गिरिडीह 2737 2419 0
कोडरमा 717 570 0
धनबाद 1133 1112 0
बोकारो 676 676 0
चतरा 1474 1380 6 (73 क्लब निबंधन प्रक्रिया में)
हजारीबाग 1324 1156 0
खूंटी 757 752 0
सिमडेगा 451 451 0
गुमला 947 942 0
सरायकेला- खरसावां 1148 974 0
लोहरदगा 352 352 0
लातेहार 773 753 0
पलामू 1887 1698 0
गढ़वा 887 754 0
पूर्वी-  सिंहभूम 1783 1567 0
प. सिंहभूम 1697 1567 0
रांची 1311 1311 5 (7 क्लब निबंधन प्रक्रिया में)
[wpse_comments_template]                                                                
Follow us on WhatsApp