Search

धनबाद के लिए 29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना

Dhanbad :  धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई, 7 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी तथा 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. 25 मई को मतदान, 4 जून को मतगणना व 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. डीसी ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है. इसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा में 12-12 तथा सिंदरी, निरसा व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 9-9 टीमें तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगी. एसएसटी टीम अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नकदी, हथियार व गोला-बारूद को लाने-ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगी. वहीं जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) करेगी. एसएसटी के वरीय प्रभार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक नोडल पदाधिकारी रहेंगे.  [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp