Kiriburu / Noamundi : आदर्श युवा ग्रामीण विकास समिति जेटेया (नोवांमुडी प्रखंड) के तत्वावधान में आगामी 18 एंव 19 सितंबर को जेटेया गांव स्थित रॉकेट मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उक्त निर्णय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. समिति के पदाधिकारी रामनाथ मुखी एवं पप्पू गौड़ ने कहा कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 40 टीमें भाग लेंगी. विजेता टीम को चालीस हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को तीस हजार रुपए और ट्रॉफी, तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 20 हजार रुपए और ट्रॉफी, चतुर्थ टीम को 10 हजार रुपए और ट्रॉफी, पांचवें व छठे स्थान वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपए और फुटबॉल बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि उक्त समिति के तत्वावधान में यह फुटबॉल प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है, जहां झारखंड-ओड़िशा क्षेत्र की अच्छी टीमें भाग लेती हैं. प्रतियोगिता के मैच से जुड़ी टाई शीट प्राप्त करने की तिथि 16 एवं 17 सितम्बर निर्धारित की गई है.
Leave a Reply