Ranchi: इको फ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची नगर निगम द्वारा निगम दैनिक सफाई कार्य में उपयोग होने वाली टाटा मैजिक वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. अब रांची नगर निगम द्वारा कूड़े का उठाव ईवी वाहनों से ही किया जाएगा. बता दें निगम के पास वर्षों से खराब पड़े कई कचरा उठाव करने वाली गाड़ियां हैं. इन्हें इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के रूप में परिवर्तित करते हुए दुरुस्त किया जा रहा है. इन वाहनों के EV में परिवर्तित होने के बाद कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी और डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव करने में सहूलियत होगी. इस काम के लिए मेसर्स सीरियस क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी को हायर किया गया है. एजेंसी ने पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में कनवर्ट करने का काम शूरू कर दिया है. पहले चरण में कुल 57 वाहनों को EV में परिवर्तित किया जा रहा है. साथ ही इन वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाने की योजना है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-12-march-2024-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।12 MAR।।झारखंड: राज्यकर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता।।सुप्रीम कोर्ट से बचा है लोकतंत्र- चंपाई।।बिहारः निर्विरोध MLC बनेंगे नीतीश,राबड़ी।।खट्टर गए, सैनी बने हरियाणा के नए सीएम।।सीएएः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम लीग।।समेत कई अहम खबरें।। [wpse_comments_template]

रांची में अब EV वाहनों से होगा कचरा उठाव, निगम ने की खास तैयारी
