NHAI Removes Requirement of Maintaining a Minimum Amount in FASTag Account/Wallet: https://t.co/PWt2AKzAyihttps://t.co/PWt2AKzAyi">https://t.co/PWt2AKzAyi
">https://twitter.com/hashtag/NHAI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NHAI
href="#FASTag">https://twitter.com/hashtag/FASTag?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FASTag
#NHAI
— NHAI (@NHAI_Official) February">https://twitter.com/NHAI_Official/status/1359451041792630789?ref_src=twsrc%5Etfw">February
10, 2021
FASTag की पहुंच को बढ़ाने के लिए NHAI ने लिया फैसला
NHAI ने एक बयान में कहा कि यातायात की निरंतर आवाजाही सुनिश्चित करने, टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करने और FASTag की पहुंच को बढ़ाने के लिए FASTag वॉलेट में अनिवार्य रूप से न्यूनतम राशि रखने की जरूरत को खत्म करने का निर्णय लिया है. जिसे यात्री सेगमेंट (कार, जीप, वैन) के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा देना होता था. इसे भी पढ़े: नाबालिग">https://lagatar.in/gang-rape-with-a-minor-the-doctor-accusation-on-doctor-wrong-report-made-victim-is-7-months-pregnant/26106/">नाबालिगके साथ गैंगरेप, डॉक्टर पर आरोप – बनायी गलत रिपोर्ट, पीड़िता है 7 माह की गर्भवती
प्रर्याप्त राशि होने के बावजूद होती थी परेशानी
NHAI ने अपने बयान में कहा कि बैंक एकतरफा रूप से सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि के अलावा FASTag वॉलेट की कुछ राशि को रोक रहे हैं. इसके चलते कई फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने FASTag वॉलेट में पर्याप्त राशि होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं दी गयी. इससे टोल प्लाजा पर गाड़ियों को जाने में देरी हो रही थी और लोग बिना मतलब के झंझट में फंस जा रहे थे. 15 फरवरी से टोल प्लाजा में FASTag से पेंमेंट करना जरुरी होगा. इसे भी पढ़े: पलामू">https://lagatar.in/two-villages-will-be-shifted-from-palamu-tiger-reserve-area-administration-started-action/26100/">पलामूटाइगर रिजर्व क्षेत्र से दो गांव को किया जाएगा शिफ्ट, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
15 फरवरी से गाड़ी में FASTag स्टीकर अनिवार्य
बता दें कि भारत में FASTag को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं लोगों को राहत देने के लिए इसकी तिथि को भी कई बार आगे बढ़ाया गया. NHAI ने बताया कि अब फास्टैग लगवाने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा. 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर इस स्टीकर का होना जरुरी है. इसे भी पढ़े: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ongc-organized-awareness-walk-for-conservation-of-green-and-clean-energy/26098/">बोकारो: ONGC ने हरित और स्वच्छ उर्जा के संरक्षण के लिए निकाली जागरुकता पदयात्रा
FASTag की हिस्सेदारी 75 से 80 फीसदी
NHAI के अनुसार, टोल पेमेंट में FASTag की वर्तमान हिस्सेदारी लगभग 75 से 80 फीसदी है. इसका मतलब है कि प्रत्येक 100 वाहनों में लगभग 80 वाहन टोल प्लाजा में पेंमेंट FASTag से कर रहे हैं. इसे भी पढ़े: बंद">https://lagatar.in/disinterested-in-tourists-from-the-closed-birsa-biological-park-shopkeepers-are-also-facing-economic-crisis/26080/">बंदपड़े बिरसा जैविक उद्यान से पर्यटकों में दिखी मायूसी, दुकानदार भी झेल रहे आर्थिक संकट

Leave a Comment